policemen-patrolling-in-pakistan-attacked-4-killed
policemen-patrolling-in-pakistan-attacked-4-killed

पाकिस्तान में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला, 4 की मौत

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस वाहन पर हुए हमले में एक अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। लक्की मारवत जिले के उपायुक्त इकबाल हुसैन ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मंगलवार देर रात पुलिसकर्मी नियमित गश्त पर थे, जब मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हथियारबंद लोगों ने प्रांत के लक्की मारवात जिले के वांडा मीर अलामी इलाके में उनके वाहन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि हमले को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को भी पुलिस द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने स्थानीय मीडिया को भेजे गए एक बयान में हमले का दावा किया है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। --आईएएनएस एकेके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in