police-tighten-the-screws-against-drug-mafias-32-raids-arrested-including-eight-women-by-registering-29-raid-cases
police-tighten-the-screws-against-drug-mafias-32-raids-arrested-including-eight-women-by-registering-29-raid-cases

ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा: छापेमारी की 29 मामले दर्ज कर आठ महिलाओं सहित 32 तस्कर गिरफ्तार

जयपुर, 27 मार्च(हि.स.)। जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए 29 मामले दर्ज कर आठ महिलाओं सहित 32 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 किलो 368 ग्राम गांजा, स्मैक 57.03 ग्राम, 392 देशी घूमर शराब, 392 पव्वे देशी अग्रेजी शराब, 39 बीयर, बिक्री की राशि 65 हजार रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त पांच वाहन जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपित तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई अन्य वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है। जयपुर पुलिस कमिश्नर आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप‘‘ में कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच की टीम (सीएसटी) ने करणी विहार, झोटवाडा, सदर, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, करधनी, हरमाडा, श्यामनगर, मानसरोवर, मुहाना, सागानेर सदर, शिवदासपुरा, महेश नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, आदर्श नगर, मालपुरा गेट, आमेर, शास्त्री नगर, गलतागेट, विद्याधर नगर थाना इलाको में कार्यवाही करते हुये महिला एवं विधि से संघर्षरत किशोर सहित 32 तस्कर गिरफ्तार किये है। जिनके कब्जे से 3 किलो 368 ग्राम गांजा, स्मैक 57.03 ग्राम, 392 देशी घूमर शराब, 392 पव्वे देशी अग्रेजी शराब, 39 बीयर, 05 लीटर हथकड शराब बिक्री की राशि 65 हजार 690 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त दो लग्जरी कार और दो मोटरसाईकिल बरामद कर जब्त की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in