police-taught-underprivileged-students-in-up39s-prayagraj
police-taught-underprivileged-students-in-up39s-prayagraj

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने वंचित छात्रों को पढ़ाया

प्रयागराज, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रयागराज में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी एक नई भूमिका निभा रहे हैं, जिसके तहत वे वंचित बच्चों को सलाह दे रहे हैं और उन्हें पढ़ा रहे है। पुलिसकर्मी झुग्गी-झोपड़ी के वंचित बच्चों के लिए शिक्षक बन गए हैं और कक्षा 7 और 8 के छात्रों को भूगोल और राजनीति विज्ञान जैसे विषय पढ़ा रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) के.पी. सिंह ने भी मंगलवार को 50 से अधिक छात्रों की एक घंटे की कक्षा ली। आईजी ने कहा कि वह हर मंगलवार शाम को बच्चों को अन्य विषय भी पढ़ाएंगे। इस पहल की शुरूआत आशीष मिश्रा नाम के एक पुलिसकर्मी ने की थी, जो प्रयागराज रेंज कार्यालय में एक कांस्टेबल है। उसने कुछ हफ्ते पहले ही वंचित बच्चों को पढ़ाना शुरू किया था। धीरे-धीरे, विभिन्न पदों और रैंकों के अन्य पुलिसकर्मी भी उनके साथ जुड़ गए और उन बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया जिनके पास ऑनलाइन कक्षा में जुड़ने के लिए स्मार्टफोन और लैपटॉप नहीं है। अधिकांश छात्र आसपास के क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों के बच्चे हैं। आशीष मिश्रा ने बी.एड भी किया है। उन्होंने सभी कोविड -19 दिशानिदेशरें और सामाजिक दूर के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू कीं। आईजी ने उनके प्रयासों की सराहना की और खुद पहल में शामिल होने का फैसला किया। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in