police-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-30-thousand
police-sub-inspector-arrested-taking-bribe-of-30-thousand

पुलिस उप निरीक्षक 30हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई, 13फरवरी ( हि स ) । ठाणे जिले में नवी मुंबई के सानपाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक 29वर्षीय राहुल शत्रुघ्न कोली को भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग ने आज शिकायत कर्ता से 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठाणे जिला भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा आज दो गई जानकारी के अनुसार नवी मुंबई के सानपाडा में शिकायतकर्ता ने अपनी दुकान जुलाई 2019 में चुन्नीलाल खटनावलिया को किराए पर दी थी। मगर कई माह बीत जाने के बाद भी किरायेदार चुन्नीलाल ने समय पर दुकान का किराया अदा नहीं किया था। इसके बाद भी किरायेदार दुकान मालिक की दुकान खाली करने भी तैयार नहीं था । इसी बीच कोविड-19 के संक्रमण फैलने के बाद चुन्नीलाल नवम्बर 2020 में चुन्नीलाल अपने मूल गांव दुकान में अपना ताला लगाकर चला गया था ।इसके बाद परेशान होकर शिकायत कर्ता ने सानपाडा पुलिस स्टेशन में किरायेदार चुन्नीलाल के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सानपाडा पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक राहुल शत्रुघ्न कोहली ने इस विवाद को मिटाने के लिए शिकायतकर्ता से 30हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद यही मांगी हुई रिश्वत की तीस हजार रुपए की राशि जब पुलिस उप निरीक्षक राहुल द्वारा ली जा रही थी ,आज रात को तड़के 1 बजकर 18मिनिट पर ठाणे जिला भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया । हिन्दुस्थान समाचार/रविन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in