police-sent-those-who-stole-lakhs-of-rupees-to-retired-professor39s-house
police-sent-those-who-stole-lakhs-of-rupees-to-retired-professor39s-house

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी करने वालों को पुलिस ने भेजा जेल

मथुरा, 19 जून (हि.स.)। रिटार्यड प्रोफेसर घर में छत के रास्ते लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार फेरी लगाने वाले शातिर चोरों को केतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान सीपीयू, स्टेब्लाइजर, इन्वर्टर, बैट्री, सीलिंग फैन, सिलाई की मशीन बरामद की है। यह जानकारी शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह ने देते हुए बताया यह शातिर पहले फेरी लगाकर बंद मकानों की रेकी करते थे, उसके बाद मौका पाकर छत के रास्ते चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया छह जून की रात को घीया मंडी स्थित 1789 अखण्ड ज्योति कार्यालय के सामने रिटायर्ड प्रोफेसर योगेश कुमार गुप्ता पुत्र तेजपाल गुप्ता के घर में चोरी हो गई थी। जिसमें लाखों रुपए का कीमती सामान चोरी हो गया था। इस घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम लगाई गयी। घटना के 13 दिन बाद कोतवाली पुलिस टीम ने बीतीरात केआर मोड, अहेरियान गली, दरेसी रोड के पास से घटना में शामिल फहीम पुत्र स्व. सलीम, शौकीन उर्फ बृजवासी पुत्र सलीम उर्फ बदरूआ, सिराजुद्दीन पुत्र जसरुद्दीन, नियाज आलम पुत्र जहीरआलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोरों का चोरी करने का तरीका हैरान करने वाला है। चोरों द्वारा दिन में फेरी लगाकर बंद पड़े मकानों की रेकी की जाती है और लगातार एक-दो दिन रेकी करने के बाद मौका देखकर किसी भी समय छत के रास्ते घर में दाखिल होते हैं। चोरी का सामान अपने साथियों को बेचकर अवैध तरीके से धन अर्जित किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in