police-reveal-the-murder-of-robber-and-watchman-at-the-cane-purchasing-center-seven-crooks-arrested
police-reveal-the-murder-of-robber-and-watchman-at-the-cane-purchasing-center-seven-crooks-arrested

गन्ना क्रय केन्द्र पर लूट-चौकीदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, सात बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव शहबाजनगर में गन्ना क्रय केन्द्र पर हुई लूट व चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने अवैध असलहों से पुलिस टीम पर फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने लूटी गई दोनों ट्राली, मृतक चौकीदार का मोबाइल फोन, दो ट्रैक्टर, अवैध असलहा व कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बदमाशों के कब्जे से बरामद की है। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 23 जनवरी की रात लुटेरों ने थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव शहबाजनगर स्थित गन्ना क्रेय केन्द्र पर धावा बोल दिया। इस दौरान लुटेरों ने गन्ना क्रेय केन्द्र के चौकीदार निवाड़ी निवासी रामनाथ की हत्या कर दी और अपने साथ लाये गए दो ट्रैक्टरों की मदद से गन्ना से लदी दो ट्रालियां और चौकीदार का मोबाइल फोन लूट ले गए। पुलिस की पांच टीमे लुटेरों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे में लगी हुई थी तथा सर्विलांस की मदद भी ली जा रही थी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, बीती देर रात सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल को सूचना मिली की लुटेरे लूटी गईं ट्रालियां बेचने के लिए उत्तराखंड जा रहे हैं। पुलिस टीम ने चिनौर में विरांगना अवन्ति बाई तिराहे के पास घेराबन्दी की और लुटेरों की राह देखने लगी। इस बीच पुलिस ने मोटरसाइकिल से जा रहे तीन संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मियों ने बचाव किया और घेराबन्दी कर थाना सिंधौली क्षेत्र निवासी बृजेश, थाना मिर्जापुर क्षेत्र निवासी मोहन व रामआसरे को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच लुटेरों के पीछे-पीछे लूट की ट्रालियां लेकर आ रहे बदमाशों के चार अन्य साथी जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर क्षेत्र निवासी नीरज, उसका भाई मुकेश, उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरसी क्षेत्र निवासी राघुवेन्द्र और थाना निगोही क्षेत्र के गांव निवाड़ी निवासी जोगेन्द्र को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की घटना का मास्टरमाइंड बृजेश था। उसी ने लूट की पूरी योजना तैयार की था। घटना वाली रात जोगेंद्र गांव के बाहर निगरानी के लिए रुक गया जबकि बृजेश, मोहन और रामआसरे गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे और वहां खड़ी गन्ने से भरी दो ट्रालियों को अपने साथ लाये गए ट्रैक्टर से जोड़ने लगे। वहीं, आहट होने पर झोपड़ी में सो रहा चौकीदार रामनाथ जाग गया। रामनाथ ने लुटेरों को पहचान लिया और विरोध करने लगा। भेद खुलने के डर से लुटेरों ने रामनाथ के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ पांच बांध दिए। इसके बाद लुटेरों ने रामनाथ की गन्ने से पीट पीट कर हत्या कर दी तथा चौकीदार का मोबाइल फोन और गन्ने से भरी दोनों ट्रालियां लूट ले गए। लुटेरों शहर और हरदोई बाईपास से होते हुए शाहबाद पहुंचे। उन्होंने लोनी चीनी मिल के बाहर खाली ट्रक के साथ खड़े एक व्यक्ति से गन्ना का सौदा किया और तीस हजार रुपये में गन्ना बेच दिया। इसके बाद खाली ट्रालियों को नीरज के घर लठपुर भेज दिया गया। बीती रात लुटेरे ट्रालियां को बेचने के उद्देश्य से उत्तराखंड ले जा रहे थे। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने सभी लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसकी साथ ही उन्होंने आईजी रेंज से पुरस्कार की धनराशि को 50 हजार करने का भी आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमित/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in