police-returns-happiness-on-mother39s-face-after-searching-for-a-three-year-old-missing-baby-girl
police-returns-happiness-on-mother39s-face-after-searching-for-a-three-year-old-missing-baby-girl

तीन साल की गुम बच्ची को खोज कर पुलिस ने मां के चेहरे पर लौटाई खुशियां

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। बाहरी जिले के पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने होली के दिन एक परिवार को तीन साल की लापता बच्ची से सकुशल मिलवाकर खुशियां दी। डीसीपी परमिंदर सिंह ने बताया कि पश्चिम विहार वेस्ट पुलिस को होली के दिन ज्वालापुरी इलाके से तीन साल की बच्ची के घर के बाहर से लापता होने की जानकारी मिली थी। बच्ची किसी गलत व्यक्ति के हाथ में ना चली जाये। इसके लिए पुलिस टीम को जल्द से जल्द बच्ची को तलाशने की जिम्मेवारी दी गई। पुलिस टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बीट पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी को व्हाट्सएप पर बच्ची की फोटो अपलोड करके उसे तलाशने की कोशिश की गई। इस बीच कांस्टेबल राज सिंह को बच्ची के बारे में पता चला कि बच्ची आर ब्लॉक स्थित मंदिर के पास एक महिला के पास है। मौके पर पहुंचकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। महिला ने बताया कि बच्ची रोती हुई उसे मिली थी। किसी गलत व्यक्ति के पास ना चली जाये। इसलिए उसने अपने पास बैठा लिया। जिसके बाद उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in