police-released-helpline-number-to-stop-black-marketing-of-oxygen
police-released-helpline-number-to-stop-black-marketing-of-oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर

आगरा,09 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जीवन रक्षक दवाएं, 'रेमडेसिविर' और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के लिए पुलिस ने रविवार को हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। पूर्वी एसपी ग्रामीण के. वेन्कट ने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कोराना महामारी के इस दौर में कुछ लोग कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऐसे लोगों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7839003386 जारी किया है। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा। इस अभियान से ब्लैक मार्केट करने वालों पर अंकुश लगेगा। एसएपी ग्रामीण पूर्व के0वेन्कट ने बताया कि सूचना देने वाले की जानकरी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in