police-recovered-ten-stolen-motorcycles-and-gold-and-silver-jewelery-4-thieves-arrested
police-recovered-ten-stolen-motorcycles-and-gold-and-silver-jewelery-4-thieves-arrested

पुलिस ने चोरी के दस मोटरसाइकिल तथा सोने-चांदी के आभूषण किए बरामद, 4 चोर गिरफ्तार

आर.एस. पुरा, 04 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की हुई वारदातों को जिला पुलिस ने सुलझाते हुए चोरी के 10 मोटरसाइकिल तथा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं और इस मामले में चार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है! आरएस पुरा पुलिस स्टेशन में रविवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि आरएस पुरा, मीरा साहिब तथा बिश्नाह पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुए चोरी के अलग-अलग मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है और इन वारदातों को अंजाम देने वाले चार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है! उन्होंने बताया कि आरएस पुरा तथा मीरा साहिब पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के मामलों को पुलिस लगातार सुलझाने में जुटी हुई थी! पुलिस ने घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर सोहन लाल पुत्र तरसेम लाल निवासी चकरोई तथा पंजाब के जोहरी करतार चंद को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किए गए 40 तोले सोने तथा 22 तोले चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं! एसएसपी ने बताया कि साथ ही पुलिस ने चोरी के 10 मोटरसाइकिल भी दो अन्य चोरों से बरामद किए हैं! मोटरसाइकिल चोरी मामले में जिन चोरों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान शुभम कुमार उर्फ शूटर पुत्र रतनलाल निवासी देवली तथा अंकुर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी खाना चक आरएस पुरा के रूप में हुई है! एसएसपी ने बताया कि चोर सोहन लाल सूने घरों को निशाना बनाता था और चोरी किए गए सामान को पंजाब में बेचता था! एसएसपी ने बताया कि पुलिस आगे भी जांच में जुटी हुई है कि इस मामले में और कौन-कौन से लोग शामिल हो सकते हैं! एसएसपी ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और इसमें पुलिस को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं! इस मौके पर उनके साथ एसपी हेड क्वार्टर आदिल हमीद, एसडीपीओ आरएस पुरा शब्बीर अहमद खान, थाना प्रभारी आरएस पुरा जयपाल शर्मा, थाना प्रभारी मीरा साहब एजाज अहमद वानी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in