police-recovered-40-lakh-drugs-of-mdm-from-swift-car-two-arrested
police-recovered-40-lakh-drugs-of-mdm-from-swift-car-two-arrested

स्विफ्ट कार से पुलिस ने बरामद किया 40 लाख कीमत का मादक पदार्थ एमडीएम, दो गिरफ्तार

जालोर, 18 फरवरी (हि.स.)। जालोर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करड़ा थाना पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान सरहद चाटवाड़ा में एक स्विफ्ट कार से 202 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएम (मौली) बरामद किया। बरामद किए गए मादक पदार्थ एमडीएम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर स्विफ्ट कार बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि करड़ा थानाधिकारी अवधेश सांदू के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती रात सरहद चाटवाड़ा में लाखावास से करड़ा जाने वाली डामर सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार नम्बर आरजे 14 सीआर 7180 को रूकवाकर वाहन चालक प्रकाश कुमार पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी दाता पुलिस थाना सांचौर व पास बैठे व्यक्ति सुरेश कुमार पुत्र फुआराम विश्नोई निवासी पमाणा थाना झाब के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 202 ग्राम एमडीएम (मौली) बरामद किया। पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध मादक पदार्थ एमडीएम (मौली) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर स्विफ्ट कार जब्त कर ली। बरामद किए गए मादक पदार्थ के संबंध में पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in