police-raids-inside-gambling-house-six-arrested
police-raids-inside-gambling-house-six-arrested

घर के अंदर चल रहे जुए के अड्‌डे पर पुलिस का छापा, छह गिरफ्तार

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में घर के अंदर चल रहे जुए के अड्डे को पुलिस ने बेनकाब किया है। इस सिलसिले में छह लोग पकड़े गए हैं, जिनके पास से पॉकर, कॉइन, चिप्स और दांव पर लगाए करीब पौने दो लाख रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपितों की पहचान अशोक विहार फेस वन निवासी आयुष्मान जैन, वेस्ट पंजाबी बाग निवासी इशान गुलाटी, जनकपुरी निवासी मयंक धवन, करोलबाग निवासी अभिषेक भारद्वाज, ईस्ट फेस वन निवासी शिवम चौधरी और एनआईटी फरीदाबाद निवासी गुलशन राय के रूप में हुई। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया 10 अप्रैल को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया गया शिवालिक मालवीय नगर स्थित ए ब्लॉक के एक घर की दूसरी मंजिल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस इनपूट के बाद पुलिस ने रेड डाल इन लोगों को पकड़ा था। उस वक्त सभी लोग अंदर से बंद फ्लैट में कार्ड और पॉकर टेबल पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से करीब पौने दो लाख रुपए, दस पैकेट कार्ड के, पॉकर टेबल, 995 पॉकर कॉइंस आदि सामान जब्त किया। आरोपितों से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ विशेष रुप से इस घर को किराए पर जुआ खेलने के लिए लिया गया था। यहां जुआ खिलवाने वाला मुख्य आरोपी आयुष्मान जैन है। इन सभी के खिलाफ दिल्ली गैम्बलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in