police-raid-in-dancing-bar-39-arrested-including-owner-and-seven-girls
police-raid-in-dancing-bar-39-arrested-including-owner-and-seven-girls

डांसिंग बॉर में पुलिस का छापा, मालिक और सात लड़कियों समेत 39 पकड़े

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। साउथ रोहिणी जिला पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे डासिंग बॉर में छापा मारकर वहां से मालिक, मैनेजर, 7 लड़कियों सहित 39 लोगों को पकड़ा गया है। जन्नत दा हैवेल्स के मालिक की पहचान राजबीर सिंह और मेनेजर विक्रम रंधावा के रुप में हुई है। पुलिस ने बॉर मालिक के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट, डिजास्टर्ड मेनेजमेंट एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने बॉर को सीलकर मालिक व मेनेजर से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, साउथ रोहिणी पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। तभी एएसआई दलबीर को गुप्त सूचना मिली कि जन्नत दा हैवेल्स मंगलम प्लेस में डांस बॉर चल रहा है। वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। एएसआई ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। तुरंत ही एक टीम गठीत की गई। टीम रात करीब डेढ़ बजे जन्नत दा हेवेल्स सेकेंड फ्लोर मंगलम प्लेस पहुंची। टीम अंदर पहुंची तो देखा रेस्टोरेंट एंड बॉर में काफी लोग खा पी रहे थे। इनके बीच में 7 लड़कियां मौजूद थी, जो डांस कर रही थी। इसके अलावा 14 अलग-अलग टेबल पर खा पी रहे थे। साथ ही बॉर के मालिक, मेनेजर समेत 18 लोग मौजूद थे। रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था। किसी ने ठीक प्रकार से मास्क नहीं लगाया हुआ था। पूछताछ में जन्नत दा हेवेल्स के मालिक ने अपना नाम राजबीर सिंह और मेनेजर विक्रम रंधावा बताया। पुलिस ने सभी को पकडक़र बॉर को सील कर दिया। फिलहाल पुलिस मालिक व मेनेजर से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in