police-miscreants-encounter-two-accused-arrested
police-miscreants-encounter-two-accused-arrested

पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, दो आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो गोदामों को टारगेट करता था। जब पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गैंग में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष की तलाश में छापेमारी की जा रही है। डीसीपी राजीव रंजन ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि अलीपुर पुलिस को दो दिन पहले खेड़ा कला इंडस्ट्रियल एरिया में सुपारी के गोदाम में चोरी होने की जानकारी मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश गोदाम में ही हैं। इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेलब सिद्धार्थ मौके पर पहुंचा। जिसने बदमाशों को रुकने के लिए कहा लेकिन बदमाशों में से एक ने सिद्धार्थ पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में कांस्टेबल ने भी कई राउंड फायरिंग की। अंधेरा होने के कारण बदमाश मौके पर से फरार होने में कामयाब हो गए। लेकिन बदमाशों में से एक का फोन वहीं पर गिर गया। जिसको कब्जे में ले लिया। वारदात की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। फोन और कारतूस के खोल जब्त किये। फोन की कॉल डिटेल निकालकर आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश की गई। पुलिस ने फोन की लास्ट कॉल की छानबीन करते हुए जींदपुर इलाके में रहने वाले सुनील तक पहुंची। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने वारदात में शमिल होने और उसकी निशानदेही पर शाहरूख खान नामक उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों कई इस तरह से सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in