police-is-bringing-delhi39s-third-accused-in-the-case-of-conspiring-to-murder-kashmiri-activist-sushil-pandit
police-is-bringing-delhi39s-third-accused-in-the-case-of-conspiring-to-murder-kashmiri-activist-sushil-pandit

कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले में तीसरे आरोपित को दिल्ली लेकर आ रही है पुलिस

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित की हत्या की साजिश रचने के मामले से जुड़े तीसरे आरोपित को फरीदकोट से दिल्ली ला रही है। आरोपित की पहचान मोहित उर्फ टूटी उर्फ प्रिंस (20) के रुप में हुई है। वह फरीदकोट का रहने वाला है और वह वहीं की जेल में बंद था। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कुछ अपराधी कश्मीरी एक्टिविस्ट सुशील पंडित को मारने की योजना बना रहे थे। जिनमें से दो को कुछ दिनों पहले आर के पुरम इलाके से गिरफ्तार किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए ये पूरा मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद आज स्पेशल सेल की टीम ने मोहित उर्फ टूटी उर्फ प्रिंस जेल से रिमांड पर लिया। गिरफ्तार आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है और फरीदकोट में इसके ऊपर हत्या के कई मामले दर्ज हैं। पहले भी हो चुका है गिरफ्तार गौरतलब है कि मोहित उर्फ प्रिंस पहले भी दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है। दो सितंबर 2020 को राजेंद्र नगर थाने की पुलिस टीम ने प्रिंस को एक देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ये पता चला था कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है और और पंजाब में उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in