police-introduced-two-children-to-the-family
police-introduced-two-children-to-the-family

दो बच्चों को पुलिस ने परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से लापता बच्ची समेत दो बच्चों को पुलिस ने उनके परिवार से मिलवाकर उनकी खुशी लौटाई है और परिवार ने भी दिल्ली पुलिस का शुक्रियादा किया है। डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, बुधवार को मेट्रो विहार पुलिस चौकी में इलाके में रहने वाली एक साढ़े दस साल की बच्ची और दस साल के बच्चे के घर से अचानक लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। एसीपी नीरव पटेल की देखरेख में एसएचओ अशोक कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम को बच्चों को तलाशने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम को शुरुआती जांच में बच्चे किसी असमाजिक तत्व के हाथ में जाने से पहले तलाशने के चेलेंज था। दोनों के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। बीट अफसर के वाट्सअप पर दोनों बच्चों की फोटो अपलोड की गई। ह्यूमैन सोर्से की सहायता ली गई। बस स्टैंड और आसपास के रेलवे स्टेशन पर बच्चों को तलाशने की कोशिश की गई। घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को रेलवे स्टेशन पर अकेला देखकर पकड़ लिया। जबकि बच्चे को जे जे कॉलोनी बवाना से बरामद कर लिया। दोनों बच्चों का मेडिकल करवाने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया। बच्ची को उसकी मां ने किसी बात पर थप्पड़ मार दिया था,जबकि बच्चा खुद ही घर से चला गया था। दोनो के परिवार की कॉन्सलिंग कर उनको बच्चों का ध्यान रखने और बेवजह नही डांटने की बात पुलिस ने कही। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in