police-got-into-action-as-soon-as-the-election-commission-complained-five-arrested-for-sabotage-in-bjp39s-parivartan-yatra
police-got-into-action-as-soon-as-the-election-commission-complained-five-arrested-for-sabotage-in-bjp39s-parivartan-yatra

चुनाव आयोग में शिकायत होते ही हरकत में आई पुलिस, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में तोड़फोड़ के आरोप में पांच गिरफ्तार

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। शुक्रवार रात बेलेघाटा के फूलबागन कांदापाड़ा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रथ में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामले दायर किए गए हैं। भाजपा ने इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाते हुए शनिवार को चुनाव आयोग में शिकायत की थी। उल्लेखनीय है कि कांदापाड़ा के एक किराए के गोदाम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के रथ सजा कर रखे गए थे। इनमें एलईडी स्क्रीन, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि थे। शुक्रवार रात के समय करीब 15-20 लोगों के एक समूह ने उस गोदाम पर हमला कर दिया। 6-7 टैब्लॉयड्स में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि वहा रखे और लैपटॉप और मोबाइल फोन चुरा लिए गए। भाजपा का आरोप है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवियों द्वारा किया गया है। जब गोदाम के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका, तो उनके साथ मारपीट की गई। भाजपा ने फूलबागान थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। तोड़फोड़ का वीडियो भी पुलिस को दिया था लेकिन कोई जांच-पड़ताल अथवा इंक्वायरी शुरू नहीं हुई है जिसकी वजह से भाजपा ने शनिवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई। आयोग के पास शिकायत दर्ज होने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in