police-found-a-missing-teenager-last-year-and-introduced-it-to-the-family
police-found-a-missing-teenager-last-year-and-introduced-it-to-the-family

पिछले साल लापता एक किशोरी को पुलिस ने तलाशकर परिवार से मिलवाया

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके से पिछले साल से लापता एक किशोरी को पुलिस ने तलाशकर उसके परिवार वालों को सकुशल सौंप दिया है। पुलिस का परिवार वालों ने शुक्रियाअदा किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल 27 मई 2020 को डीएसआईआईडीसी सेक्टर-3 बवाना में रहने वाले एक परिवार ने अपनी 17 साल की बेटी की बवाना थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिवार वालों ने बताया कि बेटी घर से बिना किसी को बताए चली गई है। पुलिस ने काफी उसे तलाशने की कोशिश की थी। लेकिन किशोरी नहीं मिली थी। उसने परिवार वालों से भी कोई संपर्क नहीं किया था। इस बीच अब जब जिला की एएचटीयू शाखा की टीम जिले के लापता बच्चों और महिलाओं की फाइलों पर काम कर रही थी। उसमें किशोरी की फाइल भी थी। जिसको तलाशने का जिम्मा एएसआई जागिनद्र हेड कांस्टेबल मोहित और महिला हेड कांस्टेबल सीमा को दिया गया था। जिन्होंने परिवार वालों से मामले की जानकारी ली थी। जिसके बाद लडक़ी को उसके ठिकाने से सकुशल बरामद कर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in