police-assaulted-people-drinking-alcohol-attacked-them
police-assaulted-people-drinking-alcohol-attacked-them

शराब पी रहे लोगों को पुलिस ने टोका तो कर दिया हमला

जयपुर/नागौर, 08 मई (हि.स.)। नागौर जिले के गच्छीपुरा में गश्त पर निकली पुलिस को किसी शराबी द्वारा उत्पात मचाये जाने की शिकायत पर उत्पाती को टोकना उस समय भारी पड गया जब उत्पाती और उसके परिजनों ने मिलकर पुलिस टीम पर पत्थरों की बौछार करते हुए हमला बोल दिया। इस दौरान गच्छीपुरा थाने का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया व 2-3 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। पुलिस टीम को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा तो वारदात के बाद सभी हमलावर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। अब पांच नामजद हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गच्छीपुरा पुलिस के अलावा डेगाना थाने की 3 पुलिस टीमें मौके पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। गच्छीपुरा सीआई अब्दुल रहूफ ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में गश्त के दौरान गोपाल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि रामसिया गांव में बावरियों के मौहल्ले में कुछ लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं और राहगीरों से लूटपाट भी कर रहे हैं। शिकायत पर मौके पर पहुंचकर देखा और मेवाराम नाम के एक व्यक्ति को उत्पात नहीं करने के लिए टोका और घरों के अंदर रहने को कहा तो वो भड़क गया और बहसबाजी करने लगा। पुलिस द्वारा की गई टोकाटाकी से नाराज होकर मेवाराम ने अपने बेटे सहित अन्य परिजनों को मौके पर बुलाते हुए अचानक पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। घना अन्धेरा होने व आरोपियों द्वारा छिप छिपकर हमला किये जाने से पुलिस टीम को संभलने तक का मौका नहीं मिला और मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। इस हमले में पुलिस टीम के वाहन का शीशा चकनाचूर हो गया और 2-3 पुलिसकर्मियों के पत्थरबाजी से चोटें भी आई हैं। पुलिस ने आरोपित मेवाराम, सांवताराम, टीकमचंद, भैंरूराम व अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए डेगाना व गच्छीपुरा थाने की तीन पुलिस टीमें बना दी गई हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in