police-arrested-two-accused-for-cheating-in-the-name-of-faith
police-arrested-two-accused-for-cheating-in-the-name-of-faith

पुलिस ने आस्था के नाम पर ठगी करने वालों दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

औरैया, 01 मार्च (हि.स.)। सोमवार को आस्था के नाम पर ठगी करने बालों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह के पर्वेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे। अभियान के तहत कुदरकोट चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह हमराह बृजेश शर्मा, राजकुमार के साथ गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर तिवारी धुलाई सेंटर बिधूना रोड कुदरकोट के पास वांछित अभियुक्त अवधेश कुमार यादव पुत्र मुलायम सिंह निवासी गपचरियापुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी व प्रमोद कुमार यादव पुत्र जसकरन सिंह निवासी खोजी पुर थाना छिवरामऊ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि बलवीर सिंह शर्मा के साथ इन लोगों द्वारा जागरण जोत के दौरान हवन करने के दौरान जेवरात व रुपए ठगने जैसा अपराध कार्य किया गया है। कहा, अभियुक्त अवधेश के कब्जे से 530 रुपया नकद व दो सफेद धातु की लेडीज अंगूठी व अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव के कब्जे से एक देशी 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने कहा अभियुक्तों का संबंधित थानों में अपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है। बताया जाता है कि यह लोग गोगापीर जाहरवीर के नाम से जागरण कराने के दौरान लोगों को हवन के पास आटे में जेबरात लाकर रखने को कहते थे और श्रद्धालुओं के इधर-उधर होने पर आटे मिट्टी से जेवरात निकालकर फरार हो जाते थे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in