police-arrested-the-robbers-who-were-imprisoned-in-the-third-eye
police-arrested-the-robbers-who-were-imprisoned-in-the-third-eye

तीसरी आंख में कैद हुए लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

— शिक्षिका की चेन तोड़कर भागे थे लुटेरे, तमंचा दिखाकर घटना को दिया गया था अंजाम कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। महानगर में पुलिस कमिश्नरी लागू होते ही पुलिस की सक्रियता बराबर बढ़ती जा रही है। पुलिस आयुक्त का सख्त निर्देश है कि घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाये। इसी के तहत पनकी पुलिस को रविवार को उस समय सफलता मिल गई, जब तीसरी आंख में कैद हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पनकी थाना क्षेत्र की पनकी सी ब्लॉक निवासी दीपाली बाजपेयी एमआईजी स्थित वीरेन्द्र स्वरुप पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षिका के मुताबिक पांच अप्रैल को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जाने के लिए निकली थी। स्कूल के बाहर जब अपनी कार का दरवाजा खोलने लगी तभी बाइक सवार दो लुटेरे आ धमके। उनमें एक ने गले से चेन तोड़ने का प्रयास किया पर चेन टूटने के बाद गले में ही फंसी रह गई और लुटेरों का विरोध करते हुए भिड़ गई। इस पर लुटेरा तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी दी जिससे सहम गई और लुटेरा चेन लूटकर साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। घटना को लेकर थाना में एफआईआर कराई गई और पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम अभिषेक अग्रवाल ने रविवार को बताया कि महिला के साथ हुई लूट की घटना को खुलासा करने के लिए प्रयासरत रही। घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीर आ गई थी। उसी के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश तेज की और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि गिरफ्तार लुटेरे मकड़ीखेड़ा कल्याणपुर निवासी शुभम चौधरी और सुमित वर्मा हैं। सुमित वर्मा के खिलाफ लूट के 10 मुकदमे हैं और शुभम के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। जल्द गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से लूटी गई चेन और नौबस्ता क्षेत्र में एक अन्य महिला से की गई लूट का माल बरामद हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in