police-arrested-the-accused-with-drugs
police-arrested-the-accused-with-drugs

पुलिस ने ड्रग्स के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। बाहरी जिले की एएटीएस व नारकोटिक्स यूनिट पुलिस टीम ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विकास कश्यप के रूप में हुई है। आरोपित के कब्जे से चालीस किलो एक सौ चालीस ग्राम गांजा और वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त की है। पुलिस आरोपित के नेटवर्क के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। डीसीपी परविन्द्र सिंह ने बताया कि एएटीएस की टीम बक्करवाला मोड़ पुलिस बूथ,नजफगढ़-नांगलोई रोड के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। आरोपित विकास को बाइक पर आते देखकर जब उसको रुकने का ईशारा किया। वह मौके पर से भागने की कोशिश करने लगा। जिसका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। उसके कब्जे से दस किलो चालीस ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर उसके घर घुममन हेड़ी से तीस किलो सौ ग्राम गांजा जब्त किया। वह हरियाणा में पहले भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह गांजा कहां से और किस से लाया था। गांजा कहां पर बेचना था। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी ज्यादा मात्रा में ड्रग्स मिलने से लगता है कि वह आसपास के इलाके में इसकी सप्लाई करके मुनाफा कमाना होगा। जिनको आगे बेचता है,वह पुढिया में छोटे छोटे पैकेट बनाकर इनको बेचा करते होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in