police-arrested-six-vicious-thugs-who-cheated-crores-of-rupees-online
police-arrested-six-vicious-thugs-who-cheated-crores-of-rupees-online

करोडों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले छह शातिर ठग चढे पुलिस के हत्थे

जयपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना पुलिस ने फर्जी मोबाइल सिमों के आधार पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह शातिर साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह से करीब 500 से ज्यादा मोबाइल की फर्जी सिम सहित नगदी बरामद की गई है। गिरोह ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार झारखंड, उड़ीसा, राजस्थान समेत कई राज्यों में करोडों रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि सामोद थाना पुलिस ने फर्जी मोबाइल सिमों के द्वारा करोडों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मनोज महापात्र (22) निवासी दुर्गा बाजार डेण्कानाल थाना सदर टाऊन डेण्कानाल ओडिसा,पवन कुमार वर्मा (27) निवासी गांव राठ पोस्ट खुटार जिला शंहजहापुर उत्तर प्रदेश, रचित वर्मा (21) निवासी नंगापुर हैदराबाद हाल लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,सनी शर्मा (26) निवासी मौहल्ला पश्चिम दिक्षिताना गोला जिला लखिमपुर उत्तर प्रदेश, अखिल कुमार जाट(23) निवासी भवनपुरा जिला अलवर और अंकित शर्मा (27) निवासी गोला जिला लखीमपुर उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह से करीब 500 से ज्यादा मोबाइल की फर्जी सिमे बरामद की है। जिनसे आरोपितों ने पूरे देश में अब तक की हजारों से ज्यादा ठगी की वारदातें की है। आरोपितों ने सभी सिमों पर पेटीएम और फोन पर अकाउंट बना कर लोगों को लिंक भेज कर खाते से पैसे निकालते थे। अब तक इस गिरोह ने करोड़ों रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। गैंग के सदस्यों से विभिन्न पे-टीम, फोन-पे खाते,15 लाख राशि व सम्पूर्ण भारतवर्ष में साईबर अपराध करने वाली विभिन्न गैंगों के हिसाब का लेखा जोखा मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in