police-arrested-seven-including-three-fugitive-crooks
police-arrested-seven-including-three-fugitive-crooks

पुलिस ने तीन भगौड़े बदमाश समेत सात को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। रोहिणी जिला पुलिस पिछले काफी समय से स्ट्रीट क्रॉइम को लेकर काफी गंभीर है। सप्राईज चैकिंग के साथ साथ प्राइवेट गाड़ियों में पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं, जिसमें उनको कई कामयाबी भी मिली है। के.एन. काटजू मार्ग पुलिस ने इसी के तहत तीन भगौड़े घोषित बदमाश, दो नाबालिग समेत सात लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से हथियार, चोरी के वाहन आदि सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके पूरे नेटवर्क को पकड़ने की कोशिश कर रही है। डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता स्ट्रीट क्रॉइम पर लगाम लगाने की है, जिससे लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। के.एन. काटजू एसएचओ बलिहार सिंह की देखरेख में पुलिस की कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए तैनात हैं। जिन्होंने गश्त करते हुए एक के बाद एक दो नाबालिग समेत सात को पकड़ा। इनमें तीन भगौड़े बदमाश कमल,फतेह सिंह नेगी और संदीप हैं। जबकि बाकी अजय,सीमा निखिल और दो नाबालिग हैं। इनके पास से पिस्टल,कार,बाइक,रेसिंग साइकिल,पचास अवैध शराब की बोतलें,पांच चोरी के मीटर और चार चोरी की बैटरी बरामद की हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in