police-arrested-inamiya-of-20-thousand-who-stole-money-from-atm
police-arrested-inamiya-of-20-thousand-who-stole-money-from-atm

एटीएम से रुपया चुराने वाले 20 हजार के इनामिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

— कल्याणपुर थाने से चल रहा था वांछित, स्वॉट टीम और चकेरी पुलिस को मिली सफलता कानपुर, 01 मार्च (हि.स.)। जनपद में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है और भोले—भाले लोग इनके शिकार हो जाते हैं। पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया जो एटीएम से रुपया चुराता था। शातिर पर कल्याणपुर थाना से 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी शिवाजी ने सोमवार को बताया कि कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी मोहित शर्मा कानपुर नगर के बर्रा इलाके में रहता था। इस पर कई मुकदमें चल रहे थे और कल्याणपुर थाना से 20 हजार रुपये का इनाम भी था। मोहित अपराधी किस्म का व्यक्ति है और शातिर ढंग से बैंक एटीएम से रुपया चुराने में माहिर है। देर रात चकेरी पुलिस और स्वॉट टीम को जानकारी हुई कि वांछित अपराधी मोहित श्यामनगर रेलवे पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास किसी से मिलने आ रहा है। इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम रेलवे लाइन पहुंच गयी और अभियुक्त को धर दबोचा। अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि एटीएम से रुपया चुराने का हमारा एक गैंग चलता है जो नई—नई चोरी की जानकारियां देता है। उसने कई घटनाओं को कबूल किया और बताया कि किस प्रकार एटीएम से रुपया चुरा लेते हैं। अभियुक्त के पास से पांच हजार रुपये नकद, एक चिमटा नुमा उपकरण, दो पेचकस, चार एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए हैं। चकेरी प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in