police-arrested-cyber-blackmailer-from-rajasthan
police-arrested-cyber-blackmailer-from-rajasthan

पुलिस ने साइबर ब्लैकमेलर को राजस्थान से किया गिरफ्तार

चम्पावत, 24 जून (हि.स.)। पुलिस ने फेसबुक मैसेन्जर व व्हाट्सअप के माध्यम से देशभर के लोगों को वीडियो कॉल कर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों से रुपयों की मांग करने वाले अन्तर्राजीय साइबर ब्लैकमेलर को भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गत मार्च माह में कोतवाली चम्पावत में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मिन्टू राणा पुत्र स्व. इन्द्र सिंह राणा निवासी उधम सिंह नगर हाल कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत ने बताया कि 21 मार्च को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके व्हाट्सअप नंबर पर वीडियो कॉल की गई। जिसमें एक महिला अश्लील होकर सामने दिख रही थी तथा उसमें से कोई आवाज नहीं आ रही थी। लगभग डेढ़ मिनट बाद उसके द्वारा बिना कुछ कहे अपना फोन बंद कर दिया गया। ब्लैकमेलर ने वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो व स्क्रीन शॉट उसे भेजे। जिसमें ऐसा लग रहा था कि जैसे उसने महिला से अश्लील बातें की हों। पुलिस को बताया गया कि अगले दिन ब्लैकमेलर ने व्हाट्सअप मैसेज कर आपत्तिजनक वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 10300 रुपयों की मांग की। डर के मारे उसने धनराशि ब्लैकमेलर द्वारा दिये गये अकाउंट नंबर में भेज दिये। इसके बाद ब्लैकमेलर उससे लगातार रुपयों की मांग करता रहा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मामले के खुलासे के लिए साइबर/सर्विलांस सेल की मदद से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हाट्सअप तथा बैंक की डिटेल के माध्यम से साइबर ब्लैकमेलर की पहचान की गयी तो ब्लैकमेलर राजस्थान के भरतपुर जिला के ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा निवासी उमरदीन (52) निकला। आरोपित ब्लैकमेलर की गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम राजस्थान भेजी गई। पुलिस टीम ने आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in