police-arrested-as-a-prisoner-escaped-from-phalodi-jail
police-arrested-as-a-prisoner-escaped-from-phalodi-jail

फलोदी जेल से फरार एक बंदी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जोधपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के फलोदी जेल से 16 बंदियों के भागने के मामले में रविवार को मास्टर माइंड को पकडऩे के बाद पुलिस ने सोमवार को एक बंदी को पकडऩे में सफलता हासिल कर ली। जेल से भागे 16 में से सिर्फ एक ही बंदी अभी तक पकड़ में आया है। शेष की तलाश जारी है। मास्टर माइंड से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फलोदी से सटे बाप क्षेत्र से फरार बंदी मोहनराम विश्नोई को पकड़ा है। इस सफलता से उत्साहित पुलिस अब अन्य फरार बंदियों की तलाश में जुटी है। दरअसल फलोदी जेल से भागे 16 बंदियों के मामले में रविवार को पुलिस ने फरारी में काम ली गई स्कॉर्पियो के चालक मनीष कुमार सारण को बीकानेर में बज्जू के फूलासर से गिरफ्तार किया था। जैसलमेर के नोख में रहने वाले मनीष को पूरे फरारी कांड का मुख्य सूत्रधार बताया जा रहा है। वह अपने मौसेरे भाई नोख के ही तस्कर अनिल सहित सात अन्य कैदियों को भगाना चाहता था लेकिन फरारी के दौरान आठ अन्य कैदी भी मौका देखकर उनके साथ भाग निकले थे। मनीष से मिली जानकारी के बाद कई स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी। इसमें से बाप क्षेत्र की एक ढाणी में सो रहे बंदी मोहनराम को पुलिस ने आज सुबह दबोच लिया। ऐसे आया पकड़ में इस फरारी कांड से दो दिन पहले ही जेल में चले सर्च अभियान में 12 मोबाइल जब्त किए गए थे। फरारी के बाद दूसरे दिन फिर सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें दो और मोबाइल मिले। ये दोनों मोबाइल फरार बंदी अनिल ऑपरेट करता था। इनकी कॉल डिटेल खंगाली तो अधिकतर कॉल मनीष सारण के नंबर पर होना पाया गया। इस पर पुलिस की एक टीम मनीष के पीछे लग गई। आखिर रविवार को उसे बीकानेर के बज्जू के पास से धर पकड़ा। पूछताछ में उसने सारा सच उगल दिया। मनीष फरार बंदी अनिल का मौसेरा भाई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अनिल के साथ सात दूसरे कैदियों को भगाने के लिए दो गाडिय़ां लेकर पहुंचा था लेकिन फरारी के दौरान उनके साथ आठ अन्य बंदी भी भाग गए। उन सभी को उसने जैसलमेर के नाचना व बीकानेर के बज्जू सहित अन्य फांटों पर उतारा था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in