police-arrested-32-cases-of-illegal-country-liquor-from-car-one-accused-arrested-absconding
police-arrested-32-cases-of-illegal-country-liquor-from-car-one-accused-arrested-absconding

पुलिस ने कार से 32 पेटी अवैध देशी शराब, एक अभियुक्त गिरफ्तार साथी फरार

फतेहपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। पंचायती चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस, स्वाट व आबकारी टीम ने चेकिंग के दौरान छिवली नदी बॉर्डर सीमा से भारी मात्रा में शराब बरामद की। मौके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया वहीं दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी कानपुर फतेहपुर बॉर्डर सीमा पर चेकिंग के दौरान आज एक शिफ्ट डिजायर कार यूपी 78 सीवाई 5724 को पुलिस टीम ने रोककर पूछताछ शुरू की, तो गाड़ी में बैठे हुए दोनों अभियुक्तों ने भागने का प्रयास किया। वहीं पुलिस टीम ने एक अभियुक्त ललित कुमार उत्तम पुत्र स्वर्गीय धनीराम निवासी शाहजहांपुर मंजिले गांव थाना बकेवर को दौड़ा कर गिरफ्तार किया। वही मौके से दूसरा अभियुक्त आशीष उर्फ जग्गा उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय सुमन उत्तम निवासी नसनीया थाना जहानाबाद फरार होने में सफल रहा। क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि एसओजी प्रभारी व पुलिस टीम ने गाड़ी को किनारे लगवा कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में 32 पेटी अवैध देसी शराब मिली गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा कर जेल भेज दिया है वहीं फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष औंग अनूप सिंह, उप निरीक्षक सत्यपाल, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, हिमांशु यादव, स्वाट टीम उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, जावेद, पंकज सिंह, इंद्रजीत, अतुल त्रिपाठी, अजय कुमार, रवि शंकर द्विवेदी, अमित दुबे व आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सिपाही सिराज अहमद पूरी टीम शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in