police-arrested-21-hookah-bars-in-jaipur-23-arrested
police-arrested-21-hookah-bars-in-jaipur-23-arrested

जयपुर में पुलिस की 21 हुक्का बारों पर रेड, 23 गिरफ्तार

जयपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्त जयपुर बनाने के लिए शहर में विशेष अभियान चला कर 21 हुक्का बारों पर छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियान के दौरान 70 हुक्के, 72 चिलम, 68 पाईप एवं 51 विभिन्न फ्लेवर जब्त किया गया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और जिला स्पेशल टीम(डीएसटी) द्वारा शहर के वैशाली नगर, करणी विहार, अशोक नगर, शिप्रापथ, श्याम नगर, मानसरोवर, मुहाना, जवाहर सर्किल, बजाज नगर, एवं गांधीनगर थाना इलाके में चल रहे अवैध हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही इस अभियान के दौरान 70 हुक्के, 72 चिलम, 68 पाईप एवं 51 विभिन्न फ्लेवर जब्त किया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुलेश चौधरी ने बताया कि शहर में विशेष अभियान चला कर पुलिस टीमों ने पश्चिम जिले में वैशालीनगर इलाके में तीन,करणी विहार इलाके में दो,पूर्व जिले में जवाहर सर्किल इलाके में चार,बजाज नगर इलाके में दो,गांधी नगर इलाके में एक और दक्षिण जिले में अशोक नगर इलाके में तीन,श्याम नगर इलाके मे तीन,शिप्रापथ इलाके में एक मुहाना थाना इलाके में एक,मानसरोवर में एक हुक्का बार कार्रवाई की गई है। जयपुर पुलिस का विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in