police-action-for-criminal-control-under-operation-prahar
police-action-for-criminal-control-under-operation-prahar

आपरेशन प्रहार के तहत अपराधिक नियंत्रण केे लिए पुलिस की कार्रवाई

रतलाम, 04 मार्च (हि.स.)। जिलेे में कई स्थानों पर अवैध शराब, सट्टा, जुआ, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री आदि के संचालन की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा समस्त जिले में धड़पकड़ हेतु विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया गया है। अभियान के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देेशित किया गया हैै कि अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, सट््टा,जुआ, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री आदि केे संचालन की जानकारी एकत्र कर कठोर कार्यवाही करेे व थाना क्षेत्र में उक्त गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। जिसकेे अंतर्गत विगत 24 घंटों में जिला रतलाम में अवैध कच्ची हाथ भट्टी शराब के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई, जिसकेे अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में लगातार हर संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है व बड़ी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने की सामगघ्री लाहान आदि नष्ट किए गए। अभियान के अंतर्गत बुधवार को अवैैध शराब केे कुल 20 प्रकरण 20 आरोपितों केे विरूद्ध पंजीबद्ध किए गए, जिसमें कुल 152 लीटर शराब जप्त की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 85.750 रुपये हैै, इसके अतिरिक्त समस्त जिलेे में पुलिस द्वारा दबिश दी गई व शराब बनाने में उपयोग आने वाले महुआ लाहन को नष्ट किया गया हैै। अवैध सट्टे पर कार्यवाही करते हुए थाना माणकचौक व थाना डीडी नगर द्वारा कुल 3 प्रकरण 3 आरोपियों केे विरूद्ध पंजीबद्ध कर कुल 35 हजार 300 रुपय की सट्टा राशि जप्त की है। क्षेत्र में पुलिस की विसिबिलिटी को बढ़ाए जाने हेेतु प्रत्येक थाना में थाना प्रभारियों द्वारा कस्बे का पैदल भ्रमण किया जो निरंतर जारी रहेगा। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जनता की सहभागिता हेतु पुलिस को सूचित करने केे लिए हेल्प लाइन नंबर 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 नंबर की हेल्प लाइन शुरू की गई है, जिस पर सूचनाकर्ता अपनी सूचना कॉल या वाट्सएप केे माध्यम से दे सकता हैै। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in