police-accused-of-opening-food-in-restaurants-threatening-staff
police-accused-of-opening-food-in-restaurants-threatening-staff

पुलिस पर लगा रेस्टोरेंट खुलवाकर खाना खाने का आरोप, स्टाफ को धमकाया

जोधपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। शहर के झालामंड स्थित एक चिकन कॉर्नर में पुलिस कर्मियों की दबंगई सामने आई है। रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि कुड़ी थाने के पांच छह पुलिस कर्मियों ने 17 अप्रैल की रात में आकर जबरन रेस्टोरेंट खुलवाया और खाना खाया। पुलिस कर्मी नशे में धुत्त भी थे। इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट संचालक की तरफ से पुलिस आयुक्त को मंगलवार को शिकायत दी गई। दो पुलिस कर्मियों को इसमें नामजद किया गया है। पुलिस आयुक्त का कहना है कि दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरें में कैद हुआ है। जोधपुर चिकन कॉर्नर झालामंड के संचालक शेरसिंह भाटी ने यह आरोप लगाए है। पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल की रात साढ़े दस बजे में कुड़ी थाने के छह पुलिस कर्मी उसके रेस्टारेंट पर आए थे। इन लोगों ने स्टाफ को उठाकर खाना खिलाने की बात की। पहले दो पुलिस कर्मी पहुंचे फिर चार और आ गए। पुलिस कर्मियों ने स्टाफ को खाना नहीं खिलाए जाने पर रेस्टारेंट बंद करवाने की धमकी भी दी। पुलिस कर्मियों द्वारा चिकन और मटन के सेवन किया गया। रेस्टारेंट का बिल 850 रुपए होने पर 500 रुपए दिए गए। तब एक पुलिस ने कहा कि स्टाफ से पैसे कैसे ले रहा है। आरोप है कि रेस्टोरेंट के एक कार्मिक के मुंह पर पानी भी फेंका था। पुलिस ने आयुक्त ने शिकायत को लिया और इसमें पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in