poisoning-and-killing-of-a-young-man-from-andhra-pradesh-to-give-an-interview-in-the-company-of-jaipur

आंध्रप्रदेश से जयपुर की कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आए एक युवक की जहरखुरानी कर हत्या

जयपुर,08 फरवरी (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके में आंध्रप्रदेश से जयपुर में एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आए एक युवक की जहरखुरानी कर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांच फरवरी की रात को फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे युवक की लाश जयपुर आगरा हाइवे पर बस्सी इलाके में भोपलावतों की ढाणी में मिली थी। इसके बाद उसके चाचा ने बस्सी थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। बस्सी थानाप्रभारी सोहनलाल ने बताया कि मृतक मनु रस्तौगी (33) तिरुपति, आंध्रप्रदेश का रहने वाला था। वह एक निजी कंपनी में जॉब के सिलसिले में इंटरव्यू देने 5 फरवरी को रात को जयपुर आया था। वह आईआईटी कानपुर से पास आउट था। जयपुर पहुंचने पर उसने परिजनों को बताया कि वह यहां अपने दोस्त डॉ. संकल्प के पास ठहरेगा। उसकी अपने दोस्त डॉ. संकल्प से मोबाइल फोन पर बातचीत भी हुई कि वह उसके साथ ही घर पहुंचकर डिनर करेगा,काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर मनु के दोस्त डॉ. संकल्प ने उसे फोन किया। तब मनु का फोन बंद आने लगा। चिंता होने पर संकल्प ने मनु के परिजनों से संपर्क कर मनु के घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी। इसके बाद गांधी नगर थाना जयपुर में मनु की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तलाश शुरु की। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों में मनु की फोटो भेजकर तलाश करवाने को कहा। तब 5 फरवरी को ही रात मनु की लाश जयपुर आगरा हाइवे पर बस्सी इलाके में बैनाड़ा मोड़ से पहले भोपलावतों की ढाणी में कच्चे रास्ते पर एक फार्महाउस के बाहर लावारिस हालत में पड़ी नजर आई। शव की पहचान होने पर एसएमएस अस्पताल में शव को रखवाया गया। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में मौत विषाक्त पदार्थ के खाने से जानकारी सामने आई। घटनास्थल पर उसकी जेब से एक मास्क, रुमाल और शैंपू के पाउच के अलावा कोई सामान नहीं मिला। इस बीच श्रीगंगानगर में रहने वाले मनु के चाचा कुलदीप कुमार रस्तौगी ने जयपुर पहुंच कर बस्सी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया कि अज्ञात लोगों ने जहर खिलाकर मनु की लूटपाट की नियत से हत्या कर दी व सबूत मिटाकर जंगल में फेंक दिया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in