people-of-particular-community-attacked-sanjeev-publication-office
people-of-particular-community-attacked-sanjeev-publication-office

संजीव पब्लिकेशन कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों ने बोला हमला

जयपुर,17 मार्च(हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके धामानी मार्केट में स्थित किताब पब्लिश करने वाली कंपनी संजीव पब्लिकेशन के कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों ने एक किताब में इस्लामिक आतंकवाद के सवाल पर दिए जवाब के मामले से खफा होकर हमला किया है। इस दौरान हमलावरों ने कार्यालय में रखे फर्नीचर, कांच तोड़ते हुए वहां रखी किताबों को फाड़। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची ,इससे पहले ही हमलावर वहां से चलते बने। पब्लिशकेशन कार्यालय में तैनात मैनेजर विजयशंकर शुक्ला ने बताया कि 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की एक किताब में उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद के सवाल का एक जवाब दिया था। ये सवाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किताब में भी पूछा गया है। इस सवाल का जवाब न केवल उनकी पब्लिश किताब में बल्कि अन्य दूसरे पब्लिशरों की किताबों में भी दिया गया है। कुछ समय पहले जब इस सवाल के जवाब पर आपत्ति आई तो उन्होंने उनकी पब्लिश की गई तमाम पुस्तकें बाजार में जो दी थी। उसे वापस उठा ली और नई किताबों में उक्त कंटेंट को हटा भी लिया, ताकि किसी समाज या धर्म से जुड़े लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे। शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा जो पब्लिश किया गया था उस पर उन्होंने लिखित में माफी भी मांग ली थी। लेकिन उसके बावजूद पिछले तीन से चार दिन पहले कुछ लोगों के फोन आए और उन्होंने इस मामले पर इन्हें धमकाया। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में भी की, जहां से उनकी सुरक्षा के लिए दो से तीन जवान भी उपलब्ध करवाए गए। लेकिन बुधवार की शाम को आधा दर्जन लोग ऑफिस आए और बिना बताए यहां तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने आए लोगों ने फर्नीचर नीचे गिरा दिया और यहां पड़ी किताबें फाड़ दी। इसके अलावा इनके साथ लगभग बीस से तीस लोग ऑफिस के बाहर भी खड़े थे। कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि धामाणी मार्केट स्थित किताब पब्लिश करने वाली कंपनी संजीव पब्लिकेशन के कार्यालय पर समुदाय विशेष के लोगों के हमला करने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस जाब्ता भेजा गया। लेकिन इससे पहले ही सभी हमलावर फरार हो गए। पब्लिश कार्यालय मैनेजर विजय शंकर शुक्ला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों को चिन्हित करने के लिए आस- पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है जल्द ही आरोपितों को पकड लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in