पीसीएफ केंद्र जैतपुर के गोदाम का ताला तोड़कर 10 कुंतल चने चोरी

पीसीएफ केंद्र जैतपुर के गोदाम का ताला तोड़कर 10 कुंतल चने चोरी

- पुलिस पर अपराधियों से सुविधा शुल्क लेकर छोड़ने का आरोप महोबा,20 जुलाई (हि.स.)। जनपद के कस्बा जैतपुर मे स्टेशन रोड पर स्थित पी सी एफ क्रय केंद्र गोदाम का ताला तोड़कर उसमें से 10 कुंतल चने चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार ने चैकी इंचार्ज जैतपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि स्टेशन रोड जैतपुर मे किराए के भवन दाल मील को सरकारी क्रय केंद्र बनाया गया था। मील मे 182 कुंतल चना अवशेष कृषकों का स्टॉक था। 17 जुलाई की रात्रि चोरो ने ताला तोड़कर गोदाम से 10 कुंतल चना चोरी कर लिया। क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि जानकारी के आधार पर जैतपुर निवासी नरेंद्र पुत्र घास्सी कुशवाहा उम्र 22 वर्ष एवं कामता पुत्र हल्के रेकवार उम्र 23 वर्ष जो कि नरेंद्र के साथ किराये से किसी व्यक्ति की पिकअप लाया था गोदाम से चना उसी पिकअप ने लाद कर ले जाया गया,जिनके विरुद्ध नामजद शिकायत पुलिस को की गई। उक्त लोगों के द्वारा पिछले वर्ष मे इसी प्रकार की घटना गल्ला मंडी मे भी की गई थी,जिसमें पकड़े जाने पर कार्यवाही भी हुई थी।इस घटना में चौकी प्रभारी द्वारा दौनों आरोपियों को पकड़ने के बाद सुविधा शुल्क ले उन्हें छोड़ देने के आरोप पुलिस पर लग रहे है। दो दिन बाद आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं,जिससे पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपो को बल मिल रहा है। बताया गया कि आरोपी पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष महोबकंठ थाना क्षेत्र में इनके द्वारा एक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें आरोपी जेल भी गये थे।इनके गिरोह मे दर्जन भर अराजक किस्म के लोग बताए जाते है।पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही, लोगों का कहना है कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाए उल्टा बचाने का प्रयास कर रही।केन्द्र प्रभारी ने आज पुलिस अधीक्षक को पत्र दे,कार्रवाई की मांग की है। क्रय केन्द्र प्रभारी दिनेश कुमार का आरोप है 25000 लेकर चैकी प्रभारी द्वारा बदमाशों को छोड़ दिया गया। नामजद आरोपियों को चैकी से ससम्मान छोड़ने का आरोप पुलिस के रवैये से व्यापारियों, शरीफ लोगों मे भय व्याप्त है, लोगों का कहना है कि जब समाज के रखवाले ही बदमाशों की पैरवी करने लगेंगे तो आमजन की रक्षा कौन करेगा। जैतपुर निवासी अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। उधर चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी का कहना है कि मामले की जांच की रही है, उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निराधार है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in