पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से बनाया फर्जी ट्वीटर अकाउंट, साइबर क्राइम थाना एसओजी में शिकायत दी
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से बनाया फर्जी ट्वीटर अकाउंट, साइबर क्राइम थाना एसओजी में शिकायत दी

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से बनाया फर्जी ट्वीटर अकाउंट, साइबर क्राइम थाना एसओजी में शिकायत दी

जयपुर,17 जुलाई(हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी ट्वीटर अकाउंट खोलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शुक्रवार देर रात को डोटासरा की ओर से साइबर क्राइम थाना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिस अधीक्षक को ई-मेल के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। अज्ञात व्यक्ति पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोडासरा के नाम से ट्वीटर पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसे हैंडल कर रहा था, माना जा रहा है कि इसे कुछ समय पहले ही बनाया गया है और अभी उसे विशेष कार्य के लिए उपयोग में नहीं लिया गया। साइबर टीम ने अकाउंट बनाने वाले के संबंध में जानकारी जुटा रही है। डोटासरा के निजी सहायक हेमंत सिंह चौहान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा फर्जी ट्वीटर अकाउंट बनाया गया है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेवजह ट्वीट भी किए जा रहे है। मामले की जानकारी मिलने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने साइबर क्राइम थाना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी। जिन्हे फर्जी ट्वीटर अकाउंट को रिमूव करने और फर्जी ट्वीटर हैंडल करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। साइबर क्राइम थाना एसओजी ने डोटासरा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in