एक करोड़ की चोरी मामले में पटना पुलिस को सात दिनों के बाद भी नहीं मिली सफलता

एक करोड़ की चोरी मामले में पटना पुलिस को सात दिनों के बाद भी नहीं मिली सफलता

पटना, 26 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना के शास्त्रीनगर में हुए एक करोड़ की आभूषण चोरी मामले में सात दिनों के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। चोरों ने आभूषण के साथ साथ दो लाख रुपए नगद और एक हाजर अमेरिकी डालर भी चोरी किये थे। पुलिस का कहना है कि लाइनर की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसकी निशानदेही पर छापेमारी चल रही है। किसी भी क्षण पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिल सकती है। अपराधियों ने पिछले रविवार की रात ही इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को इस घटना में परिवार के ही सदस्यों पर शंका है। वे उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। पुलिस मर्चेंट नेवी के कैप्टन राकेश कुमार से भी इस मामले को लेकर कई बार बात कर चुकी है। पुलिस को उनको पटना आने का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि उनके आने पर कई और रहस्य से पर्दा उठ सकते हैं। उम्मीद है कि इसके कुछ दिनों बाद ही पूरा मामला हल हो जाए। पुलिस का कहना है कि जब घटना रविवार की रात की थी और घर में रहने वाले परिवार के लोगों को पूरी घटना की जानकारी सुबह में हो गई तो राकेश को दिन में और पुलिस को शाम में क्यों सूचना दी गई। इसके साथ ही चोर को यह कैसे पता चला कि घर के किस कमरे से ज्वेलरी और कैश रखा है। इतना ही नहीं सेकेंड फ्लोर जिस कमरे में सारा समान रखा था वहां तक कैसे पहुंचे जबकि उस कमरे में जाने के लिए दो कमरा पार करना होता है। परिवार के लोगों का कहना है कि खिड़की के सहारे चोर कमरे में प्रवेश किए थे। पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसके साथ ही चोर ने कमरे में रखे दो और आलमीरा को क्यों नहीं तोड़ उसी आलमीरा को क्यों तोड़ा। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in