Passenger arrested with one kg of gold at Delhi airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक किलो सोने के साथ यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम विभाग की टीम ने जेदाह से आए एक यात्री को सोने और इलेक्ट्रॉनिक सामान की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 1 किलो 133 ग्राम सोना, आईपैड और एक आईवॉच जब्त किया है। दिल्ली कस्टम के जॉइंट कमिश्नर ज्योतिरादित्य के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ जब वह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था। शक के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 68 गोल्ड चेन, 6 गोल्ड कॉइन, 4 गोल्ड ब्रेसलेट, 2 सोने के कड़े, 1 गोल्ड रिंग और एक जोड़ा झुमका बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 1 किलो 133 ग्राम था। इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास से एक आईपैड और आईवॉच भी बरामद किया है। यात्री ने बरामद हुए सभी सोने को बाइट और ब्लैक कलर की टेप से बांधकर हैंड बैग में छुपा रखा था। बरामद हुए सोने और आईपैड और आईवॉच की कीमत 47.20 लाख रुपये बताई जा रही है। वही पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह पहले भी 232 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुका है। कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए सोने और इलेक्ट्रॉनिक आइटम को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त करते हुए सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in