paper-pits-handpicked-gold-ornaments
paper-pits-handpicked-gold-ornaments

कागज की गड्डी थमा सोने के गहने ठगे

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में ठगों ने एक राहगीर महिला से सोने के गहने ठग लिये। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शीला परिवार के साथ कृष्ण विहार इलाके में रहती है। शीला ने पुलिस को बताया कि उसके पति कंझावला इलाके में नोकरी करते हैं। दोपहर जब वह उनको खाना देने के लिये पैदल लक्ष्मी डेरी वाली गली से जा रही थी, तभी एक युवक ने उसको रोककर बैंक के बारे में पूछा। उसने युवक को बैंक का रास्ता नही बताया। इस बीच युवक का दूसरा साथी भी आ गया। जिसने बताया कि आंटी हमारे पास रुपये की गड्डी है, जिसको वह बैंक में जमा करवाना चाहते हैं, हमको डर है कही कोई बदमाश पैसे लूट न ले। दोनों युवकों ने बातों बातों में महिला के कान के सोने के कुंडल उतरवा लिए। उसके बाद महिला को रुपये की गड्डी बताकर थमा दी और फरार हो गए। कुछ देर बाद जब महिला ने गड्डी देखी तो उसमे कागज के सिवाय कुछ नही था। मामले की जानकारी उसने अपने पति और पुलिस को दी। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in