palghar-removal-of-silt-from-near-vaitarna-railway-bridge
palghar-removal-of-silt-from-near-vaitarna-railway-bridge

पालघर:वैतरना रेलवे पुल के पास से गाद निकालने पर रोक

मुंबई,08 अप्रैल (हि.स.)। पालघर जिला प्रशासन ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद रेलवे मार्ग पर स्थित वैतरणा रेलवे पुल के पास गाद निकालने से उत्पन्न खतरों पर चर्चा करने के लिए रेलवे, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी बैठक करेंगे। प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे ने बार-बार गाद निकालने की वजह से वैतरणा नदी पर पुल संख्या 92 के लिए उत्पन्न हो रहे खतरे से अवगत कराया है।इसमें कहा गया कि स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पुल के आसपास से कोई गाद न निकाली जाए। वैतरणा रेलवे पुल मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर है और यह दिल्ली तथा उत्तर भारत के लिए मार्ग को भी जोड़ता है। इस पुल को किसी नुकसान से पश्चिमी रेल लाइन पर ट्रेन यातायात प्रभावित होगा। अधिकारियों ने कहा है,कि संबंधित विभागों की जल्द ही बैठक होगी हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in