palghar-case-filed-against-160-people-for-violating-order
palghar-case-filed-against-160-people-for-violating-order

पालघर:आदेश का उल्लंघन करने वाले 160 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई,16 अप्रैल (हि.स.)। पालघर पुलिस ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में व्यक्ति, संस्था और प्रतिष्ठानों के खिलाफ की गई कार्यवाई में लगभग 160 दंडात्मक मामले दर्ज कर लोगों से जुर्माना वसूला। पालघर जिला पुलिस द्वारा संचार बंदी और लाकडाउन के दौरान प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी नाकेबंदी और चौकस व्यवस्था की गई है। संपूर्ण महाराष्ट्र में कोरोना के प्रचंड रफ्तार को रोकने के लिए सरकार ने 05 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही 01 मई तक के लिए संचार बंदी का आदेश जारी किया है। इन आदेशों के अनुपालन में पालघर जिले में पुलिस अधीक्षक दत्तात्रय शिदे, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड के निर्देश पर जिला पुलिस ने 16 पुलिस थाना परिक्षेत्र वलणचौकी, वाररस्ता, हातनदी नाका, माकुंसार , पुलनाका , पाम , माहिम , पारगात , इंद्रप्रस्त , सरावली , एमआयडीसी नाका ,खैरापाडा , वाणगाव फाटक , पाचमार्ग , सागर नाका , झाई , चिनी , तलासरी नाका , उधवा , डहाणु नाका , नाशिक नाका सेल्वास नाका , सायवन ओपी , चारोटी , खांडेश्वर नाका , कुडुस नाका , पाटिल पाडा नाका , मोबाडा चौफुली इत्यादि महत्वपूर्ण जगहों पर नाकाबंदी की। बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप रहीवासी बस्तियों सहित ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्रों में कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in