Palghar: Big disclosure of police in the case of theft by breaking into Mangalam Jewelers of Boisar, wires spread from vicious West Bengal, Jharkhand to Nepal
Palghar: Big disclosure of police in the case of theft by breaking into Mangalam Jewelers of Boisar, wires spread from vicious West Bengal, Jharkhand to Nepal

पालघर: बोईसर के मंगलम ज्वैलर्स में सेंध लगाकर चोरी के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा,शातिर चोरो के पश्चिम बंगाल,झारखंड से लेकर नेपाल तक फैले तार

मुंबई,09 जनवरी (हि.स.)।बोईसर के चित्रालय स्थित मंगलम ज्वैलर्स में सेंध लगाकर 7 करोड़ के आभूषण और 60 लाख की नगदी ले उड़े चोरो में से दो को पालघर पुलिस ने झारखंड की साहिबगंज पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से पुलिस ने 5.50 लाख रुपए नगद और 14 लाख का 324.800 ग्राम सोना जप्त किया है। पालघर के एसपी दत्तात्रय शिंदे ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान से चोरी के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित है। जो आरोपियों की तलाश में झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक जुटी है।पालघर पुलिस आरोपियों का लोकेशन ट्रेस करते हुए साहिबगंज पहुंची और राधानगर थाना स्थित पियारपुर गांव में छापेमारी कर दो चोरों बदरूद्दीन शेख व हसीम शेख को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 5.5 लाख नगद समेत 324.800 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बदरूद्दीन शेख व हसीम शेख ने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पालघर जिले के बोईसर इलाके के चित्रालय क्षेत्र में स्थित मंगलम ज्वेलरी शॉप में 30 दिसंबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहां गिरोह को 14 किलो सोना, 60 लाख रुपये नकद समेत करीब 7 करोड़ 60 लाख का माल हाथ लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सभी शातिर चोर फरार हो गए। बोईसर थाने में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को राधानगर के शटर-कटर गिरोह पर शक की सुई गई। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस ने राधानगर थाने की पुलिस के सहयोग से गुरुवार की रात अमानत दियारा से हसीम शेख और बदरुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया। बदरूद्दीन शेख के पास से साढ़े चार लाख रुपये और हसीम शेख के पास से 325 ग्राम सोना तथा एक लाख रुपया नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in