over-28-lakh-goods-seized-of-robbery-and-truck-cutting-two-accused-arrested
over-28-lakh-goods-seized-of-robbery-and-truck-cutting-two-accused-arrested

लूट और ट्रक कटिंग का 28 लाख से अधिक का माल जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 26 फरवरी (हि.स.)। शहर ब्यावरा, देहात ब्यावरा और छत्तीसगढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए ब्यावरा शहर स्थित फार्म हाउस पर दबिश देकर बेमेतरा से लूट और ट्रक कटिंग का माल जब्त किया, जिसमें 152 कार्टून गुटखा, 50 बोरा तंबाकू, छह नग सेमसंग कंपनी की 52 इंच एलईडी, 7 बोरे रेडीमेड कपड़े, तीन कीमती बाइकें जब्त की, जिसकी कुल कीमत 28 लाख 20 हजार 132 रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की और भी बड़े खुलासा होने के आसार बताए गए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को शहर थाना ब्यावरा में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 6 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में आरोपितों द्वारा ट्रक स्टाफ को डरा-धमकाकर 264 बोरी राजश्री गुटखा, तंबाकू के बोरे की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में बेमेतरा से आई पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना देकर अवगत कराया। एसडीओपी किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में शहर ब्यावरा थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर, देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी को निर्देशित किया गया, जिस पर एसआई रजनीश सिरोठिया, विनोद मीना के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने राजगढ़ रोड़ पर दविश देकर दीपक अग्रवाल निवासी शहीद काॅलोनी और मितेश अग्रवाल निवासी वांडीखाली को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपितों ने फार्म हाउस पर लूट का माल छिपाकर रखना बताया। पुलिस टीम ने निशानदेही पर फार्म हाउस से 18 लाख 24 हजार कीमती राजश्री गुटखा,तंबाकू के बोरे, चार लाख 80 हजार कीमत की 123 सेमी. की छह नग सेमसंग कंपनी की एलईडी, 2 लाख 36 हजार के रेडीमेड कपड़े, 2 लाख 82 हजार की तीन बाइकें जब्त की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 28 लाख 20 हजार 132 रुपए का माल जब्त करना बताया है। पूछताछ पर आरोपितों ने देवास के विशेष समुदाय के लोगों को बुलाकर ट्रक और कंटेनर से माल कटिंग करवाना बताया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in