Outpost incharge line spot in Banda's murder of son of former chief
Outpost incharge line spot in Banda's murder of son of former chief

बांदा में पूर्व प्रधान के पुत्र की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

बांदा, 08 जनवरी (हि.स.)। जनपद के खुरहण्ड गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व प्रधान के परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चौकी इंचार्ज की लापरवाही उजागर होने पर पुलिस अधीक्षक ने खुरहंड चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। गिरवां थाना क्षेत्र के खुरहंड गांव में गुुरुवार सुबह सीसी सड़क निर्माण को लेकर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनूप सिंह व पूर्व ग्राम प्रधान छत्रपाल सिंह पक्ष में विवाद बढ़ गया था। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख पक्ष से कई राउंड गोलियां चलाई गई थीं। इसमें पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे अजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। उसके चचेरे भाई अभय व दूसरे पक्ष से विवाद के दौरान विकास सिंह घायल हो गए थे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया था। पिता व चाचा सरोज सिंह ने घटना के पीछे जहां ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश होना भी बताया था। वहीं चौकी इंचार्ज खुरहंड संजय सिंह पर लापरवाही करने का आरोप लगाया था। चाचा का कहना था कि उन्होंने विवाद की सूचना मिलने पर खुरहंड स्थिति अपने स्कूल से चौकी में जाकर घटना की सूचना दी थी। इसमें चौकी इंचार्ज ने कहा था कि जाओ तुम भी मारकर आओ। यह जवाब देकर उन्हें लौटा दिया था। इस मामलें मे एस पी सिद्धार्थ शंकर मीण ने चैकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया और बताया कि चौकी इंचार्ज पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। इसी तरह जसपुरा थाना इंचार्ज अर्जुन सिंह को जसपुरा से हटा कर गिरवा भेजा गया है जबकि एसओजी प्रभारी आनंद सिंह को जसपुरा का प्रभारी इंचार्ज बनाया गया है और प्रदीप यादव को कोतवाली देहात भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in