outpost-incharge-accused-of-molesting-woman-and-assaulting-her-husband
outpost-incharge-accused-of-molesting-woman-and-assaulting-her-husband

चौकी इंचार्ज पर लगा महिला के साथ छेड़खानी व पति से मारपीट का आरोप

बांदा, 26 फरवरी (हि.स.)। जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलगांव पुलिस चौकी के दरोगा व सिपाही द्वारा एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी की गई और पति के साथ मारपीट कर जेल भेजने की धमकी दी। इस मामले में पीड़िता पिंकी पत्नी सुशील सोनी निवासी ग्राम अजीत पारा ने आज चित्रकूट धाम परीक्षेत्र के आईजी से मिलकर चौकी इंचार्ज की शिकायत की।पीड़िता ने बताया कि 23 फरवरी की रात्रि 9 बजे चैकी इंचार्ज बिलगांव सत्येंद्र सिंह भदोरिया व कांस्टेबल ऋषि कुमार मेरे घर आए और जबरन गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दरोगा ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद हाथ पकड़ कर उठाया तथा मेरे अंगों के साथ छेड़खानी की। इस दौरान कांस्टेबल ऋषि ने मेरे पति सुशील के साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए कहा कि 20 हजार रुपए लेकर रात में चैकी में आओ नहीं तो तुम्हारे पति को ऐसी धारा में जेल भेजूंगा की जेल में सड़ जाएगा। पीडिता ने बताया कि मेरे पति का किसी तरह का कोई अपराधिक मुकदमा नहीं है फिर भी पुलिस ने अकारण हमारे साथ घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट की। घटना के बाद मैंने अपने जेठ मोती सोनी को फोन से सूचना दी। वह उस समय खुरहण्ड में थे। उन्होंने 112 डायल कर घटना की जानकारी दी।इसके बाद भी वहां पुलिस नहीं आई। पीड़िता ने इस मामले में चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल ऋषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in