opium-cultivation-caught-in-field-accused-research-officer-escaped-from-window-of-office
opium-cultivation-caught-in-field-accused-research-officer-escaped-from-window-of-office

खेत में पकड़ी अफीम की खेती, आरोपित अनुसंधान अधिकारी कार्यालय की खिडक़ी से कूद भागा

जोधपुर, 01 मार्च (हि.स.)। जिले की ओसियां ने एक खेत पर दबिश देकर अफीम की खेती पकड़ी। मुल्जिम को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बाद में ओसियां थाने लाकर पूछताछ की जा रही थी और अधिकारी कागजी कार्रवाई मेें लगे थे। अनुसंधान अधिकारी कागज लेेने दूसरे कमरें में गया तब आरोपित कमरें की चार फीट ऊंची खिडक़ी से कूद कर भाग गया। आरोपित का अब तक पता नहीं चला है। इसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। ओसियां पुलिस थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि भलासरिया गांव में रहने वाले भगवानसिंह पुत्र जोगसिंह राजपूत के खेत में अफीम की खेती होने की जानकारी रविवार को मिली थी। तब पुलिस की टीम का गठन कर खेत पर दबिश दी गई। पुलिस ने गेहूं, गाजर और धनिया की पौध के बीच में अलग क्यारियों में अफीम के पौधे देखे। तब उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। खेत से 102 अफीम के पौधे जब्त किए गए। दोपहर में आरोपित से ओसियां थाने में पूछताछ चल रही थी। अनुसंधान कार्यालय में कागजी कार्रवाई की जा रही थी। तब अधिकारी कागज लेने दूसरे कमरें की तरफ गए। इस बीच आरोपी कार्यालय की खिडक़ी से कूद कर भाग गया। थानाधिकारी बाबूराम ने बताया कि खिडक़ी से करीबन 3-4 फीट नीचे कूदकर वह भागा है। बाद में उसकी तलाश करवाई गई। मगर उसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस की अलग अलग टीमें लगाकर दबिशें दी जा रही है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिम की तलाश सरगर्मी से चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in