online-fraud-of-one-lakh-with-a-woman-in-shimla
online-fraud-of-one-lakh-with-a-woman-in-shimla

शिमला में महिला के साथ एक लाख की ऑनलाइन ठगी

शिमला, 12 फरवरी (हि.स.)। राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बार एक महिला ठगी का शिकार हुई है। ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रांजैक्शन के चक्कर में महिला को एक लाख रुपये की चपत लग गई। करीब 15 माह पुराने इस मामले में निचली अदालत के आदेश पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज किया है। मामला थाना बालूगंज अंतर्गत समरहिल क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता महिला अधिवक्ता की पत्नी है। एक अंजान व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के कस्टमर सर्विस का कर्मचारी बन कर इस ठगी को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 अक्टुबर 2019 को महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी में 1,500 रुपये का कोई सामान खरीदा। इस दौरान महिला के खाते बसे 1,500 रुपये का भुगतान तो हो गया, लेकिन शॉपिंग कम्पनी के समान का सन्देश उसके मोबाइल पर नहीं आया। महिला ने जब कंपनी के कस्टमर केयर में फोन किया तो कस्टमर केयर वाले ने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड मांगा। साथ ही महिला को कहा कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आएगा, जिसे वह उसे भेज दे। ठग के झांसे में आकर महिला ने उसके मोबाइल पर आए ओटीपी को लिंक समझकर ठग से सांझा कर दिया। इसके तुरंत बाद महिला के चक्कर स्थित यूको बैंक के खाते से एक लाख रुपये का आहरण हो गया। चोंकाने वाली बात यह रही कि धोखाधड़ी के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन में की थी। इसके अलावा स्टेट साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई। मामले में कार्रवाई न होने पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के बाद बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in