online-cheating-of-a-woman-on-the-pretext-of-sending-a-foreign-gift
online-cheating-of-a-woman-on-the-pretext-of-sending-a-foreign-gift

विदेशी गिफ्ट भेजने के बहाने एक महिला से ऑनलाइन ठगी

जयपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना इलाके में लंदन से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर विदेशी गिफ्ट भेजने के बहाने एक महिला से एक लाख से अधिक रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसके चलते पीडित महिला मालपुरा गेट थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है। जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक अनिता ने बताया कि पीडित महिला स्नेहलता बैरवा (36) निवासी सुन्दर विहार इडिया गेट सीतापुरा सांगानेर ने मामला दर्ज करवाया है कि दो महीने पहले सोशल मीडिया पर विलीम एलेक्स नाम के एकाउंट से लंदन से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। तब उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद उन दोनों में चैटिंग होने लगी। विदेशी अकाउंट वाले ने खुद को लंदन में रहना बताया और चैटिंग के दौरान कहा कि वह उसको एक गिफ्ट भेज रहा है। वह गिफ्ट लंदन में बहुत सस्ता है और भारत में बहुत महंगा पड़ता है। इसके बाद विदेशी ठग ने स्नेहलता को गिफ्ट पार्सल करने की फोटो भेजी। यह देखकर वह झांसे में आ गई। इसके बाद पिछले दिनों उसे दिल्ली से फोन आया कि आपका गिफ्ट आया है। इस गिफ्ट को लेने के लिए एक लाख दस हजार रुपये जमा करवाने होंगे। फोन करने वाले ने कहा कि इस गिफ्ट को रिसीव करने के बाद वह आपको रुपये लौटा देंगे। तब पीडित महिला स्नेहलता ने 15 दिसंबर 2020 को शातिर ठग द्वारा बताए खाते में रुपये जमा करवा दिए। इसके कुछ दिनों बाद एक और फोन स्नेहलता को आया कि वह कस्टम विभाग से बोल रहे हैं। आपने गैर कानूनी तरीके से सामान मंगवाया है। इसलिए अब इस गिफ्ट को लेने के लिए आपको तीन लाख 55 हजार रुपये जमा कराने होंगे। इससे स्नेहलता घबराते हुए कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं और यह पार्सल वापस भेज दो। लेकिन ठगों ने रुपये जमा करवाए बिना पार्सल भेजने से इंकार करते हुए वह गिफ्ट पुलिस को भेजकर शिकायत करने की बात कही। यह भी धमकाया कि इससे पीडित महिला को परेशानी हो जाएगी, लेकिन फिर भी पीडित महिला स्नेहलता ने रुपये जमा नहीं करवाए और पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच पडताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in