one-seriously-injured-in-bloody-clash-in-kangra-dies-at-pgi-chandigarh
one-seriously-injured-in-bloody-clash-in-kangra-dies-at-pgi-chandigarh

कांगड़ा में खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल एक की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत

धर्मशाला, 19 जून (हि.स.) । कांगड़ा शहर से सटे बीरता गांव में बीते दिन शुक्रवार को जमीनी विवाद के चलते हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए 53 वर्षीय सुभाष की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह हुई इस झड़प में राकेश कुमार, ऊमा शंकर व सुभाष चन्द घायल हुए थे जिनको डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से पीजीआई चंडीगढ रेफर किया था, इन में से एक सुभाष चंद की आज सुबह मौत हो गई जबकि राकेश नामक दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि ऊमा शंकर का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी चल रहा है। इस मामले में तीन महिलाओं सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया गया था। उधर, डीएसपी कांगडा सुनील ने सुभाष की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि अब इस मामले में दर्ज केस में आईपीसी की धारा 302 भी जुड़ेगी। उनका कहना है कि सुभाष की मौत शनिवार सुबह करीब सात बजे पीजीआई चंडीगढ़ में हुई। उसका वहीं पर पोस्टमार्टम होगा, उसके बाद उसके शव को कांगड़ा लाया जाएगा। याद रहे कि शुक्रवार को हुए झगड़े के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 व अन्य के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन अब इस मामले में एक की मौत हो गई है, इसलिए इसमें धारा 302 भी जुड़ेगी। इस मामले में कुल नौ लोग नामजद हैं। गौर है कि बीरता में दो परिवारों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चला हुआ था। पीड़ित परिवार का कहना है उन्होंने गुरुवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शुक्रवार सुबह आरोपियों ने घर में घुसकर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। इस पर गुस्साए लोगों शुक्रवार को ही कुछ देर बाद सड़क जाम कर दी थी। लोगों का आरोप था कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई करती तो हमला नहीं होता। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन मौके पर पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in