one-policeman-dies-in-police-liquor-smuggling-firing-in-sitamarhi-bihar
one-policeman-dies-in-police-liquor-smuggling-firing-in-sitamarhi-bihar

बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस शराब तस्कारों की गोलीबाड़ी में एक दरोगा की मौत

सीतामढ़ी, 24 फरवरी (हि.स.)।बिहार में भारत-नेपाल सीमा से सटे सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज स्थित कोआरि गांव में शराब तस्करों और पुलिस के बीच आज मुठभेड़ हुई है। इस वारदात में तस्करों की गोली से दारोगा दिनेश राम की मौत हो गई, जबकि चौकीदार लालबाबू भी बुरी तरह घायल हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के मेजरगंज के कोआरि गांव में यह मुठभेड़ हुई है।पुलिस को शराब तस्करों के नेपाल से भारत के बिहार में शराब की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर दिनेश राम ने अपने साथियों के साथ कोआरि गांव में तस्करों की घेराबंदी की। जैसे ही उनका सामना हुआ तस्करों ने हमला बोल दिया। हथियारों से लैस तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर दिनेश राम और चौकीदार लाल बाबू पासवान को गोली लग गई। उधर, एक बदमाश को भी पुलिस की गोली लगी। सब इंस्पेक्टर और चौकीदार को गोली लगने के बाद पुलिस टीम ने दोनों को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को मृत घोषित कर दिया। घायल लाल बाबू पासवान को सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सब इंस्पेक्टर दिनेश राम 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वह मूल रूप से मोतिहारी के लथौरा थाना के ससौलबरवा गांव के रहने वाले थे। उनके पिता का नाम स्व शिवशंकर राम है। सब इंस्पेक्टर दिनेश राम को हाल में ही मेजरगंज में तैनात किया गया था। घायल चौकीदार लालबाबू पासवान कोअरी का रहने वाला है। शराब तस्कर जिसकी मौत की खबर आ रही है उसका नाम रंजन सिंह है। वह मेजरगंज के कोआरि का रहने वाला बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब माफिया का नेटवर्क हर जगह मौजूद है। एक महीने पहले सीतामढ़ी में ही 35 लाख रुपये की शराब की खेप पकड़ी गई थी। नेपाल से तस्करी कर शराब लाए जाने की खबरें अक्सर मिलती रहती हैं। इसके पहले भी शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर कई बार हमले हो चुके हैं। शराब माफियाओं का खौफ बिहार में इस कदर हावी है कि अब पुलिसकर्मी भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराते हैं। हर वक्त हथियारों से लैस रहने वाले माफिया कब किस पर हमला बोल देंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in