one-lakh-rupees-flown-from-property-dealer-by-giving-lift-from-motorcycle
one-lakh-rupees-flown-from-property-dealer-by-giving-lift-from-motorcycle

मोटरसाइकिल से लिफ्ट देकर प्रापर्टी डीलर से उड़ाये एक लाख रुपये

-दिनदहाड़े तहसील रोड पर घटना को दिया अंजाम हमीरपुर, 26 मार्च (हि.स.)। हमीरपुर शहर में शुक्रवार को टप्पेबाजों ने राह चलते एक वृद्ध को अपना परिचित बता बाइक में बैठने को लिफ्ट दी और उसकी जेब काटकर एक लाख रुपये पार कर दिए। जमीन का बैनामा कराने आए महोबा निवासी वृद्ध ने जब अपनी जेब कटी देखी तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी जानकारी रजिस्ट्रार कार्यालय में मौजूद अपने दामाद को दी। पुलिस ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ चोरी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महोबा जिले के खरेला कस्बा निवासी मुन्नालाल गुप्ता ने बताया कि कुरारा कस्बे में उनके दामाद संजय गुप्ता रहते हैं। बताया कि एक जमीन के बैनामा के संबंध में वह खरेला से रोडवेज की बस से शहर स्थित बसस्टैंड आए। यहां से दोपहर वह पैदल तहसील परिसर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय जाने लगे। तभी बस स्टैंड से कुछ दूर बाइक सवार दो युवक मिले। जिन्होंने उन्हें रोका और कहा कि वह उन्हें पहचानते हैं। चलो उन्हें तहसील तक छोड़ देते हैं। वृद्ध टप्पेबाज युवकों के झांसे में आकर उनकी बाइक में बैठ गया। रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचने के पहले बाइक में पीछे बैठे युवक ने वृद्ध की जेब काट एक लाख रुपये निकाल लिए। रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर बाइक से वृद्ध को उतार टप्पेबाज बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। कुछ देर में वृद्ध ने अपनी जेब कटी देखी तो वह दंग रह गए। उसने यह बात प्रापर्टी डीलर का काम कर रहे कुरारा निवासी दामाद संजय गुप्ता को बताई। तब तक रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर वृद्ध के साथ लूट की घटना की जानकारी फैलते ही लोगों का मजमा लग गया। वृद्ध ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि बस स्टैंड से लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय तक जितने भी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in