one-killed-four-injured-in-a-two-on-one-collision
one-killed-four-injured-in-a-two-on-one-collision

दो बाईक की आमने- सामने टक्कर में एक की मौत, चार घायल

छपरा, 04 मार्च (हि.स.)। जिले के मांझी- सिसवन मुख्य मार्ग पर मटियार तिवारी टोला के समीप गुरुवार की शाम को दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर मे एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। इस घटना में चार लोग गम्भीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी मैनुदीन मंसूरी का 23 वर्षीय पुत्र ताज मोहम्मद बताया जाता है। उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा दूसरा घायल युवक भागर गांव के हीं सुरेश मांझी का 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश मांझी बताया जाता है। दूसरी मोटर साइकिल पर सवार मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी कन्हैया भगत की पुत्री आतिमा कुमारी, सम्पत सिंह एवं उनकी पत्नी रीमा सिंह शामिल हैं।तीन घायलो को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सिसवन के भागर निवासी ताज मोहम्मद एवं प्रकाश मांझी दोनों एक ही बाईक से छपरा एसडीएस कालेज से बीए का एडमीट कार्ड लेने गए थे। कालेज से एडमीट कार्ड लेकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी बीच मटियार गांव के तिवारी टोला के समीप सिसवन कि ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाईक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ताज मोहम्मद कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। घायल प्रकाश मांझी ने लोगों को बताया कि मेरे चाचा सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत के मुखिया है। तब ग्रामीणों ने प्रकाश के मोबाइल से उसके चाचा को फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के घरवाले घटना स्थल पर पहुंच गए तथा घायल प्रकाश को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकि गंभीर हालत को देखते हुए सिवान रेफर कर दिया। मृतक के शव भी ग्रामीणों ने सिसवन अस्पताल लाया तथा इसकी सूचना सिसवन थाना को दी गई। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एएसआई परमेश्वर यादव, योगेंद्र यादव, सीओ इंद्रवंश राय अस्पताल पहुंच कर कागजी कार्यवाई के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मांझी पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। परिजनों की चित्कार से गांव में सन्नाटा मृतक ताज मोहम्मद कि मां गुलशन बीबी एवं उसके पिता मैनुदीन मंसूरी का रो रो कर बुरा हाल है। दोनों रो रो कर यही कहते हैं कि घर का सबसे होनहार बेटा हमने खो दिया। उससे हमलोगों को बड़ी उम्मीदें थीं । मृतक ताज मोहम्मद के पिता हार्ट के मरीज है और उनको कई बार अटैक आ चुका है। उनका इलाज सिवान चल रहा है। वे दवा पर ही जिंदा है। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in